Home Regional Cinemas नयनतारा, शिवकार्तिकेन की जोड़ी तमिल फिल्म में

नयनतारा, शिवकार्तिकेन की जोड़ी तमिल फिल्म में

0
नयनतारा, शिवकार्तिकेन की जोड़ी तमिल फिल्म में

चेन्नई| अभिनेता शिवकार्तिकेयन और अभिनेत्री नयनतारा पहली बार तमिल फिल्म में साथ काम करेंगे, जिसका निर्देशन मोहन राजा करेंगे।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म निर्माताओं की तीन अभिनेत्रियों से बात चल रही थी और इस दौड़ में नयनतारा सबसे आगे हैं। वह निर्देशक मोहन राजा की फिल्म ‘थानी ओरुवन’ में काम कर चुकी हैं, इसलिए पटकथा सुनने के दौरान मौके को लपक लिया।”

Nayanthara

फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होनी है। फिल्म का नाम रखा जाना और इसके बाकी कलाकारों का चयन होना अभी बाकी है।

शिवकार्तिकेयन इस वक्त रोमांटिक-हास्य तमिल फिल्म ‘रेमो’ और नयनतारा इसी भाषा की एक दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। (आईएएनएस)