हैदराबाद। नागा चैतन्य और समंता अक्टूबर में विवाह करने जा रहे हैं। चैतन्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ब्याह का समय पक्का कर दिया गया है, हालांकि, वैवाहिक स्थल का पक्का होना बाकी है।
नागा अर्जुन के पुत्र और फिल्म स्टार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, ‘जैसे ही सब कुछ फाइनल हो जाएगा, हम उसकी घोषणा करेंगे। पर, हम पारिवारिक रीति रिवाजों के साथ अक्टूबर महीने में ब्याह करने जा रहे हैं।’
चर्चा है कि इस विवाह समारोह का आयोजन बली में होगा। बता दें कि चैतन्य और समंता ने जनवरी 2017 में ही सगाई की गई थी।
चैतन्य की अगली फिल्म ररंडोई वेडुका चुद्दम 26 मई 2017 को रिलीज होने जा रही है, जिसमें अभिनेता के अलावा राकुल प्रीत सिंह और राम्या कृष्णन अहम किरदार में नजर आएंगी।