चेन्नई। अभिनेता अजय देवगन की ‘शिवाय’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री सायेशा अभिनेता राज तरुण की आगामी तेलुगू फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
हॉरर कॉमेडी फिल्म एके एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले वामसी कृष्णा द्वारा निर्देशित होगी। इस समय सायेशा के पास प्रस्तावों की भरमार है, जिसके चलते उन्हें किसी भी फिल्म पर करार करने की जल्दबाजी नहीं है।
सायेशा की मां शाहीन ने बताया, “यह सच है कि इस प्रस्ताव के लिए संपर्क किया गया था। लेकिन हम व्यस्त शेड्यूल के चलते इसके लिए हामी नहीं भर पाए। हमारी तरफ से टीम को बधाई।”
सायेशा की मां ने कहा, “हमारे रास्ते में कई दिलचस्प प्रस्ताव हैं, लेकिन हम चीजें धीरे-धीरे ले रहे हैं।” हाल में ही सायेशा ने हैदराबाद में एक घर खरीदा है।
हालांकि, फिल्म ‘अखिल’ के साथ पिछले साल से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री सायेशा तेलुगू फिल्म उद्योग में करियर बनाने को उत्साहित हैं।
-आईएएनएस