Badtameez अंकित के हवाले तुम बिन 2

0
212

कोलकाता। जीवन में बुरे दौर से गुजर चुके मशहूर बॉलीवुड गायक-संगीतकार अंकित तिवारी अब अपनी आगामी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘रुस्तम’ भी शामिल है।

ankit tiwari

‘आशिकी 2’ फिल्म में ‘सुन रहा है ना’ जैसे हिट गीत गाने वाले अंकित को 2014 में दुष्कर्म के आरोप में जेल जाना पड़ा था। उन्हें बाद में जमानत मिल गई।

हालीय रिलीज बदतमीज के गायक अंकित तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ और ‘बादशाहो’ में संगीत दिया है। और ‘तुम बिन 2’ एक सोलो प्रोजेक्ट है।”

‘बदतमीज’ के बारे में उन्होंने कहा, “प्यार हमेशा फूलों की सेज नहीं होता है। अधूरा प्यार दर्द और गुस्से का कारण बनता है। ‘बदतमीज’ भी ऐसा ही है।”

गौरतलब है कि तुम बिन 2 का निर्देशन अनुभव सिन्‍हा कर रहे हैं। अनुभव सिन्‍हा तीन नए चेहरों के साथ बड़े पर्दे पर एक बार तुम बिन सी सफलता दोहराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस फिल्‍म का अधिक भार संगीत पक्ष पर भी रहेगा। इसलिए अंकित तिवारी की जिम्‍मेदारी बढ़ जाएगी। फिल्म में नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस/Filmikafe