ओक्‍कडोचाडू के गाने ‘दिल चाहता है’ में तमन्‍ना के बोल्‍ड स्‍टेप

0
466

हैदराबाद। बाहुबली अभिनेत्री तमन्‍ना और अभिनेता विशाल अभिनीत फिल्‍म ओक्‍कडोचाडू के गाने दिल चाहता है का मेकिंग वीडियो रिलीज हुआ है। इसमें तमन्‍ना भाटिया और विशाल बेहतरीन डांस स्‍टेप करते हुए नजर आ रहे हैं।

tammannah-003

तमन्‍ना भाटिया, जो हाल में तुतक तुतक तूतियां में अभिनेत्री का किरदार निभाती नजर आईं थीं, इस गाने में काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं।

फिल्‍म का निर्देशन सुराज कर रहे हैं। इस गाने को हेमाचंद्रा और सनिग्‍गी ने गाया है।

विशाल और तमन्‍ना अभिनीत एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म ओक्‍कडोचाडू 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।