सैफ अली खान की फिल्‍म के खिलाफ ध्‍वनि प्रदूषण की शिकायत

0
202

मुम्‍बई। अभिनेता सैफ अली खान की अगली फिल्‍म मुश्‍किल में पड़ गई है, जोकि हॉलीवुड मूवी शेफ का हिन्‍दी रीमेक है। दरअसल, इस फिल्‍म की शूटिंग कोच्‍चि में चल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां पर इस फिल्‍म को शूट किया जा रहा है। वहां रहने वाले लोगों को फिल्‍म शूटिंग के कारण ध्‍वनि प्रदूषण का शिकार होना पड़ रहा है।

Saif ali khan in chef

एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार कोच्‍चि फोर्ट में रहने वाली एक एंग्लो-इंडियन औरिया केरी नामक महिला ने संबंधित विभाग को शिकायत की है कि ध्‍वनि प्रदूषण के कारण उनके बच्‍चों का पढ़ाई से ध्‍यान भटक रहा है एवं अन्‍य समस्‍याएं पैदा हो रही हैं।

हालांकि, संबंधित विभाग के अधिकारी जब घटनास्‍थल पर पहुंचे तो उनको ध्‍वनि नियम के अंदर मिली। इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है। फिल्‍म का निर्देशन एयरलिफ्ट फेम निर्देशक राजा कृष्‍णा मेनन कर रहे हैं।