‘ए दिल है मुश्‍किल’ देखने के बाद आमिर खान की प्रतिक्रिया

0
219

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हाल में ही करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ देखी। फिल्‍म देखने के बाद दंगल अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रणबीर कपूर को एक बेहतरीन अभिनेता करार दिया।

Ae Dil Hai Mushkil

रंगीला अभिनेता आमिर खान ने ट्विटर पर करण जौहर की फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘ए दिल है मुश्‍किल’ अभी अभी देखी। करण जौहर ने बेहतरीन फिल्म बनाई है। ऐश्वर्या, रणबीर और अनुष्का ने कमाल का अभिनय किया है। रणबीर बेहतरीन अभिनेता हैं।’

Aamir Khan 001

गौरतलब है कि करण जौहर निर्देशित ‘ए दिल है मुश्किल’ 28 अक्‍टूबर 2016 को रिलीज हुई थी, जिसमें रणबीर कपूर, एश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्‍म ए दिल है मुश्‍किल ने शुरूआती दो दिनों में 26 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। पहले दिन भी 13 करोड़ से अधिक और दूसरे दिन भी 13 करोड़ से अधिक की कमाई की। -आईएएनएस