वत्सल सेठ को अजय देवगन का Best of Luck

0
374

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने ‘टारजन : द वंडर कार’ के सह अभिनेता वत्सल सेठ को उनके नए टीवी शो ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ के लिए शुभकामनाएं दीं। वत्‍सल सेठ का नया शो 20 जून से शाम को साढ़े साते बजे लाइफ ओके पर प्रसारित होगा।

गौरतलब है कि ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ के आरव त्रिवेदी यानि कि वत्सल सेठ ने 2004 में ‘टारजन : द वंडर कार’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अजय के बेटे की भूमिका निभाई थी।

वत्सल सेठ का कहना है, मेरी पहली फिल्म में उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया। वह मेरे भाई के जैसे हैं और मेरे नए प्रोजेक्ट ‘बाजीगर’ के लिए उन्होंने मेरी काफी मदद की। इस शो में वत्सल के साथ इशिता दत्ता भी नजर आएंगी।

अजय देवगन के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां अरबाज खान, सोनू सुद और साकिब सलीम ने ट्विटर के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस सीरियल के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं, जो काफी दमदार हैं।

-आईएएनएस