मुंबई। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘पीओ डब्ल्यू – बंदी युद्ध के’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री अमृता पुरी ने अपने दादा के संबंध में एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, धारावाहिक में अमृता पुरी जिस स्थिति से गुजरीं हैं, उनका परिवार भी ऐसे माहौल का सामना असल जीवन में कर चुका है।
गौरतलब है कि अमृता पुरी के दादा के भाई भी सेना में थे, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध में बंदी बना लिए गए और उन्होंने युद्ध बंदी के रूप में तिब्बत में छह महीने की सजा काटी।
अमृता पुरी ने एक बयान में कहा, “मैंने खाने की मेज पर बातचीत के दौरान इस घटना के बारे में जाना। इस घटना को याद करते हुए आज भी उनकी पत्नी की आंखें भर आती हैं।”
अभिनेत्री ने कहा, “छह महीने तक परिवार वालों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और किरदार के लिए मैं इसे संदर्भ के तौर पर नहीं लेना चाहती। मुझे उम्मीद है कि मैं इस किरदार को ईमानदारी के साथ निभा पाऊंगी।”
विदेशी धारावाहिक से प्रेरित बंदी युद्ध के की कहानी युद्ध में गुम हुए दो सैनिकों की है, जो 17 साल के बाद घर लौटते हैं। इसमें अमृता हरलीन कौर की भूमिका निभा रही हैं।
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में पूरब कोहली, संध्या मृदुल, सत्यदीप दुबे और रसिका दुगल मुख्य भूमिकाओं में हैं। -आईएएनएस