Home Music/News काबिल का नया गाना ‘काबिल हूं’ बार बार सुनने के काबिल

काबिल का नया गाना ‘काबिल हूं’ बार बार सुनने के काबिल

0
काबिल का नया गाना ‘काबिल हूं’ बार बार सुनने के काबिल

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्‍म काबिल का नया ट्रैक काबिल हूं रिलीज हो चुका है। इस गाने का फिल्‍मांकन बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाला है। इस गाने को नासिर फराज ने लिखा है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि संगीत की दुनिया में अपना विशेष स्‍थान रखने वाले संगीतकार राजेश रोशन ने अपनी धुनों से गाने को जीवंत कर दिया है। जुबिन नौटियाल और पलक मुछाल की आवाज का कॉम्‍बिनेशन बेजोड़ है। ‘काबिल हूं’ बार बार सुनने के काबिल है।

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की पहली सुपरहिट फिल्‍म कहो ना प्‍यार है का संगीत भी राजेश रोशन ने तैयार किया था और इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। उम्‍मीद है कि इस फिल्‍म के अन्‍य गानों का संगीत भी काबिलेतारीफ होगा।

फिल्‍म काबिल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्‍म का निर्देशन संजय गुप्‍ता ने किया है और फिल्‍म की टक्‍कर शाह रुख खान की रईस से है।