मुंबई। रियलिटी टीवी शो के जरिए संगीत की दुनिया में कदम रख चुके गायक अरिजित सिंह म्यूजिक रियलिटी शो ‘रॉ स्टार’ में निर्णायक के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
अरिजित ने ‘तुम ही हो’, ‘सोच न सके’, ‘कभी जो बादल बरसे’ और ‘मुस्कुराने’ जैसे गीतों से लोगों को प्रभावित किया है। वह इस शो में प्रतियोगियों के संरक्षक भी होंगे।
लाइफ ओके से जारी बयान के मुताबिक, अफवाहों में कहा गया है कि इसका प्रसारण स्टार प्लस पर होगा, लेकिन इसके विपरीत यह लाइफ ओके पर प्रसारित किया जाएगा। अरिजित प्रोमो के लिए शूट कर रहे हैं और यह 20 अगस्त से प्रसारित होगा।
‘रॉ स्टार’, ‘इंडियाज रॉ स्टार’ का सीक्वल नहीं है। यह नई अवधारणा, नई चुनौतियों के साथ गायन क्षमता को आगे लाने पर केंद्रित है।
गौरतलब है कि अरिजित ने इससे पहले सोशल मीडिया पर सलमान खान से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। शो के ऑडिशन 21 अगस्त से शुरू होंगे।
-आईएएनएस