मुम्बई। जी टीवी के धारावाहिक काला टीका, जो 14 अप्रैल 2017 से ऑफ एयर होने जा रहा है, फेम टेलीविजन अभिनेत्री दलजीत कौर ने 33 किलोग्राम वजन उतारने के बाद एक दिलकश फोटो शूट करवाया है।

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री दलजीत कौर की खूबसूरती और दिलकश अदाओं को पेशेवर छायाकार लव असरानी ने अपने कैमरे में कैद किया है।

मिसमालिनी की एक रिपोर्ट के अनुसार दलजीत कौर ने 33 किलोग्राम भार उतारा है। फिलहाल अभिनेत्री का वजन 53 किलोग्राम है जबकि अभिनेत्री 86 किलोग्राम के आंकड़े को छू चुकी हैं। अभिनेत्री अपने नये लुक को लेकर काफी खुश हैं।

मिसमालिनी से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘जब मैं मोटी थी तो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता था। मैंने अपने शरीर को किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने लिए बेहतर रूप दिया है। यदि यह मेरे काम में मुझे फायदा पहुंचेगा तो यह और भी अच्छा है।’

क्या आपको दलजीत कौर का नया लुक कैसा लगा?












