Thursday, December 12, 2024
HomeRegional Cinemasअभिनेता नितिन के Birthday पर सामने आया LIE का फर्स्‍ट लुक

अभिनेता नितिन के Birthday पर सामने आया LIE का फर्स्‍ट लुक

हैदराबाद। पिछले साल सामंथा प्रभु के साथ अ आ जैसी सुपरहिट फिल्‍म देने वाले अभिनेता नितिन रेड्डी 30 मार्च 2017 को 33 साल के हो गए और इस दिन को खास बनाने के लिए नितिन की अगली फिल्‍म के निर्माताओं ने उनकी आगामी फिल्‍म LIE का फर्स्‍ट लुक जारी कर दिया है।

दक्षिण भारत के चॉकलेटी अभिनेता नितिन फिल्‍मकार हनु राघवपुड़ी निर्देशित फिल्‍म LIE के पोस्‍टर में अलग लुक में नजर आए।

14 रीलस एंटरटेनमेंट निर्मित फिल्‍म LIE 11 अगस्‍त 2017 को रिलीज होगी। फिल्‍म के पोस्‍टर में LIE शब्‍द को लव, इंटेलिजेंस एनेमिटी के रूप में प्रस्‍तुत किया गया है।

इतना ही नहीं, नितिन रेड्डी की बढ़ी हुई दाढ़ी और आंखों पर चश्‍मा एक दमदार किरदार की ओर इशारा कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि नितिन रेड्डी का जन्‍म फिल्‍म निर्माता और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर सुधाकर रेड्डी के घर हुआ। नितिन ने तेजा निर्देशित फिल्‍म जयम से 2002 तेलुगू सिनेमा में कदम रखा। बॉलीवुड में 2009 में राम गोपाल वर्मा ने नितिन को फिल्‍म अज्ञात से डेब्‍यु करवाया था।

Like करें  Filmi Kafe का  Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments