इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों के मद्देनजर पाकिस्तान ने 15 अक्टूबर के बाद सभी भारतीय टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है।
मीडिया की शनिवार की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने यह बात कही। समाचार पत्र ‘द नेशन’ के मुताबिक, पाकिस्तान के लोगों ने सभी भारतीय टेलीविजन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक्स के दावे के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मीडिया रेग्युलेटरी का यह कदम सामने आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रेग्युलटरी के आदेश को अगर नहीं माना गया, तो केबल ऑपरेटरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में पाकिस्तानी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है और भारतीय कलाकारों ने इस्लामाबाद की आलोचना की है, जिसके कारण लोगों ने पाकिस्तान में भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद करने की मांग की थी। -आईएएनएस