मुम्बई। धारावाहिक इश्कबाज अभिनेता नकुल मेहता जल्द ही अपनी पत्नी और गायिका जानकी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार अभिनेता नकुल और उनकी पत्नी जानकी एक अंतरराष्ट्रीय टेली कम्यूनिकेशन ब्रांड के लिए विज्ञापन करने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार नकुल का नया धारावाहिक इश्कबाज उत्तरी अमेरिका और लंडन में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इतना ही नहीं, दिन प्रति दिन नकुल मेहता की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि एक विदेशी कंपनी ने अभिनेता नकुल मेहता से अपने विज्ञापन में काम करने के लिए अप्रोच की।
डीएनए से बातचीत के दौरान नकुल मेहता ने कहा, ‘शूटिंग अनुभव काफी अच्छा रहा है। हालांकि, मैं शूटिंग दौरान थोड़ा सा नर्वस था। मैंने स्वयं को पहली बार जिम्मेदार को-स्टार अनुभव किया।’