मुंबई। जीटीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘जमाई राजा’ ने अपने 500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। यह सासू मां और दामाद के रिश्ते पर आधारित है।
धारावाहिक की कहानी सिद्धार्थ खुराना (रवि दुबे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी सासू मां दुर्गा देवी उर्फ डीडी (अचिंत कौर) और उनकी पत्नी रोशनी (निया शर्मा) की मुसीबतें दूर करने में जुटे रहते हैं।
शो के 500 एपिसोड पूरे हो जाने से उत्साहित रवि ने कहा, “यह हमारे लिए बड़ा मील का पत्थर है और यह दर्शकों के प्यार और समर्थन के बिना संभव नहीं होता, जो जमाई राजा की यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इसके कम से कम 500 से अधिक और एपिसोड होंगे। इस शो की सफलता ने मेरे विश्वास को मजबूत किया है।”
निया शर्मा ने कहा, “सिद्ध और रोशनी की जोड़ी दर्शकों के बीच हिट है। इस शो ने उन्हें कई बेहतरीन पल दिए हैं।”
उन्होंने कहा, “शो के 500 एपिसोड पूरे हो जाने पर अद्भुत महसूस हो रहा है। दर्शकों के बीच सिद्ध और रोशनी हिट हैं। इस खूबसूरत यात्रा ने मुझे कई विशेष क्षण दिए हैं।”
-आईएएनएस