बंपर उर्फ कीकू शारदा को सेक्‍सी कॉमेडी में नहीं कोई दिलचस्‍पी

0
934

मुंबई। हास्‍य कलाकार कीकू शारदा को सेक्‍सी कॉमेडी में बिलकुल दिलचस्‍पी नहीं है। कीकू शारदा का मानना है कि वे ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे उनको खुद को शर्म महसूस होती हो।

kiku-sharda-001

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कीकू शारदा ने कहा, ‘सेक्‍सी कॉमेडी को करने में मैं सहज नहीं हूं। मैं सेक्स कॉमेडी का प्रचार नहीं करता। टीवी कार्यक्रमों में भी कई द्विअर्थी संवाद बोले जा रहे हैं और मैं वास्तव में ऐसा करने में सहज नहीं हूं।’

फिल्‍मों के बारे बातचीत करते हुए कीकू शारदा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सिनेमा घर में फिल्‍म देखना पारिवारिक अनुभव है, यदि आपको फिल्‍म देखते हुए ऐसा महसूस नहीं होता तो फिर ऐसी फिल्म बनाने का मतलब क्या है।’

द कपिल शर्मा शो में अलग अलग किरदारों से दर्शकों को हंसाने वाले कीकू शारदा ने एक अन्‍य सवाल के जवाब में कहा, ‘अपना शो लाने के बारे में मेरी कोई योजना नहीं है और मैं जिस परिवार के साथ काम कर रहा हूं, उनके साथ काम करके खुश हूं। क्‍योंकि यहां कौन बड़ा या छोटा कलाकार है, इसे लेकर कोई परेशान नहीं होता। हम एक-दूसरे की संवाद की लाइनों को बोलने में मदद करते हैं।’

kiku-sharda

अपनी आने वाली फिल्‍म 2016 द एंड के बारे में बाते हुए कीकू कहते हैं कि इसकी कहानी बहुत अलग है और यकीनन दर्शकों को मजा आएगा। जयदीप चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में मेरे अलावा राहुल रॉय, दिव्येंदु शर्मा, हर्षद चोपड़ा और प्रिया बनर्जी भी हैं। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।