Home TV/OTT धारावाहिक ‘काला टीका’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए मयंक गांधी

धारावाहिक ‘काला टीका’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए मयंक गांधी

0
धारावाहिक ‘काला टीका’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए मयंक गांधी

मुंबई। अभिनेता मयंक गांधी टीवी शो ‘काला टीका’ के एक दृश्य की शूटिंग करने के दौरान घायल हो गए, लेकिन उन्होंने आराम करने से इनकार कर दृश्य को पूरा किया।

अभिनेता जी टीवी के इस शो में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति का चरित्र निभा रहे हैं। एक एक्शन दृश्य के दौरान उनकी उंगली टूट गई। चिकित्सा के बाद मयंक ने बिना विराम लिए शूटिंग करना जारी रखा।

मयंक ने एक बयान में कहा, “कुछ परिस्थितियों में आपको आराम की बजाय काम को तव्वजो देना पड़ता है। दृश्य महत्वपूर्ण था और इसे फिल्माने की तैयारी पहले ही कर ली गई थी। ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस वजह से किसी को काम करना बंद नहीं करना चाहिए।”

mayank-gandhi-hunar-hale

उस घटना को याद करते हुए मयंक ने बताया कि उन्हें कार की खिड़की का शीशा तोड़ना था और उन्होंने मुट्ठी से दमदार प्रहार किया, जिसके बाद उन्होंने खून निकलते देखा।

प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्होंने इस दृश्य को पूरा किया। यह शो सदियों पुराने अंधविश्वासों के बंधन को तोड़ने और जनता में जागरूकता लाने के लिए एक प्रयास है। -आईएएनएस

Image Source-Luv Israni