‘पीओडब्‍ल्‍यू – बंदी युद्ध के’ की पहली झलक शानदार और अद्भुत

0
217

मुम्‍बई। स्‍टार प्‍लस पर जल्‍द शुरू होने जा रहे धारावाहिक ‘पीओडब्‍ल्‍यू – बंदी युद्ध के’ के प्रोमो को रिलीज कर दिया गया है। निखिल अडवाणी निेर्देशित धारावाहिक ‘पीओडब्‍ल्‍यू – बंदी युद्ध के’ की पहली झलक काफी शानदार और अद्भुत है।

महेश भट्ट के बाद अब निखिल अडवाणी भी छोटे पर्दे पर गद्दार मचाने के लिए तैयार हैं। भारतीय सैन्‍य आधारित नये धारावाहिक ‘पीओडब्‍ल्‍यू – बंदी युद्ध के’ में पूरब कोहली और सत्यदीप मिश्रा मुख्‍य भूमिका अदा कर रहे हैं।

pow-yudh-ke-bandi

हाल में रिलीज हुए प्रोमो से पता चलता है कि फिल्‍मकार निखिल आडवाणी की कहानी दो सैनिकों के संघर्ष पर आधारित होगी, जो 17 साल बाद पाकिस्‍तानी जेल से भागकर भारत पहुंचने में सफल हुए हैं। लेकिन, कहानी तब रोचक मोड़ ले गई, जब एक एजेंट दोनों पर संदेह करने लगेगा।

कल हो न हो जैसी शानदार फिल्‍म का निर्देशन कर चुके निखिल अडवाणी का नया निर्देशित धारावाहिक अमेरिकी टीवी सीरीज ‘होमलैंड’ पर आधारित बताया जा रहा है। जबकि ‘होमलैंड’ इज़राइली टीवी सीरीज ‘हतुफिम’ (युद्ध के बंदी) पर आधारित था, जिसको गिडियन राफ ने लिखा और निर्देशित किया था।

अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहे ‘पीओडब्ल्यू – बंदी युद्ध के’ की 126 किश्‍तें प्रसारित की जाएंगीं। इसकी शूटिंग पटियाला और दिल्ली के आस पास की गई है।

फिल्‍मकार महेश भट्ट और निखिल अडवाणी से मोहनजो दरो निर्देशक आशुतोष गोवरिकर भी छोटे पर्दे के लिए लोकप्रिय धारावाहिक एवरेस्‍ट का निर्देशन कर चुके हैं।