मुंबई। वर्तमान में ‘Roadies X4’ के नए सीजन का हिस्सा बने अभिनेता रणविजय सिंह ने एक प्रतियोगी को डूबने से बचाया।
शो के प्री-फिनाले में करिश्मा नामक प्रतियोगी नदी पार करने के प्रयास में जिंदगी और मौत के बीच झूलती नजर आएंगी, वहीं रणविजय उन्हें बचा लेते हैं।

सेट के एक सूत्र ने कहा, “यह बहुत खतरनाक काम था, जिसमें करिश्मा को नदी पार करनी थी। इस प्रयास के दौरान उनकी नाव डूब जाती है और वह पानी में गिर जाती हैं। यह बहुत डरावनी स्थिति थी और जल्द किसी की मदद की जरूरत थी। वहीं रणविजय ठंडे पानी में कूद गए और उन्हें बाहर निकाला।”
सूत्र ने बताया कि नदी का प्रवाह इतना तेज था कि रणविजय को अपना संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो गया था।
सूत्र ने कहा, “कुछ मिनट बाद वह उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे।”
-आईएएनएस












