मुम्बई। जी टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक कुमकुम भाग्य में संजीव श्रीवास्तव की एंट्री होने जा रही है। संजीव श्रीवास्तव पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।
हाल में ही इस एपिसोड की शूटिंग हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजीव श्रीवास्तव की एंट्री पूरब की शिकायत पर होगी। दरअसल, पूरब को जानकारी मिलती है कि तनु और अभी एक साथ एक होटल में एक रूम में हैं।
तनु अपने मकसद में कामयाब हो कि इससे पहले पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है। अभी नशे में पूरी तरह धूत है और तनु पुलिस अधिकारियों पर रौब झाड़ने लगती है।
पहले भी कई बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुके अभिनेता संजीव श्रीवास्तव अपने किरदार को लेकर काफी खुश हैं। श्रीवास्तव का कहना है कि कुमकुम भाग्य की टीम के साथ काम करके बेहद मजा आया। इससे पहले श्रीवास्तव सनी लियोन के साथ बेईमान लव में पीए की भूमिका में नजर आए थे।