मुंबई। ख़बर है कि हिन्दी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन जल्द ही अपने लिव इन रिलेशन साथी के साथ वैवाहिक जीवन शुरू करने जा रही हैं।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार सौम्या अपने पुरुष मित्र सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी करेंगी। सौरभ और सौम्या लंबे समय से लिव इन रिलेशन में हैं। सौम्या और सौरभ दोनों एक दूसरे को कॉलेज समय से जानते हैं।
इतना ही नहीं, सौम्या के मुताबिक सौरभ काफी सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति हैं, जो मुंबई में बतौर बैंकर काम कर रहे हैं। जब पिता की मौत के बाद सौम्या स्वयं को असहाय महसूस कर रही थीं तो उस समय सौरभ ने उनको काफी सहायता की।
‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सौम्या और सौरभ का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हो, फिल्मी कैफे टीम की बस इतनी सी कामना है।