इसलिए मनोरंजन जगत से दुल्‍हनिया नहीं चाहते अनस राशिद

0
207

मुम्‍बई। दीया बाती और हम के सूरज राठी (अनस राशिद) असल जीवन में विवाह करने जा रहे हैं। लेकिन, अनस राशिद की दुल्‍हनिया मनोरंजन जगत से नहीं होगी। ऐसा क्‍यों? के बारे में भी अनस राशिद ने गिरह खोल दी है।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से अपनी मंगेतर हीना, जो अनस से 14 साल छोटी हैं, की तस्‍वीर शेयर करते हुए अनस राशिद ने कहा, ‘अभी परिवार ने छोटी सी रिंग सैरेमनी की योजना बनाई है और शादी इस साल के अंत में हो जाएगी।’

फिल्‍म जगत से कोई पसंद न करने के सवाल पर अनस राशिद ने कहा, ‘मैं हमेशा से परिवार की इच्‍छा के अनुसार शादी करना चाहता था।’

दिलचस्‍प बात तो यह है कि अभिनेता अनस राशिद ने अपनी होने वाली पत्‍नी की फोटो भी शादी के लिए हां कहने के बाद देखी। हालांकि, कहा जाता है कि अभिनेता अनस राशिद रति पांडे के साथ प्रेम संबंध में थे, जो पिछले साल फरवरी में टूट गया।

इससे पहले हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में अनस ने कहा था, ‘सब कुछ बहुत जल्‍दबाजी में हुआ। मैं फिल्‍म जगत में काम कर रहा हूं। और बहु भी काम करेगी, तो घर पर कौन रहेगा? मेरे परिवार के लिए, इसलिए मैं फिल्‍म जगत में काम करने के लिए काफी हूं।’

क्‍या आप अनस राशिद की सोच (एक बहू को घर ही संभालना चाहिये) से सहमत हैं? अपने विचार शेयर करें।