धारावहिकों का प्रारूप बदल रहा है : विवेक दहिया

0
216

नई दिल्ली। एक समय ऐसा था, जब टेलीविजन पर ‘सास-बहू’ धारावाहिकों के कारण महिलाओं का दबदबा था, लेकिन टीवी अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि धारावाहिकों के प्रारूप के साथ-साथ पुरुषों के किरदारों में भी बदलाव आया है।

अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे विवेक ने यहां आईएएनएस को बताया, “धारावहिकों का प्रारूप अब बदल रहा है। हम अब कई चीजों में कई प्रयोग कर रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं किया गया।”

Vivek dahiya 001

विवेक ने कहा कि पहले टीवी धारावाहिक एक प्रकार की कहानियों और प्रारूप पर इर्द-गिर्द घूमते थे, लेकिन अब निश्चित तौर पर पुरुषों के लिए चीजें बदल रही हैं।

टेलीविजन चैनल ‘कलर्स’ के धारावाहिक ‘कवच- काली शक्तियों से’ में नजर आ रहे विवेक का कहना है कि कुछ शो ऐसे हैं, जो केवल पुरुषों के लिए ही बने हैं।

भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों के दौर में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, “कई चीजों का अभी आना बाकी है। हम नई चीजों को लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि अच्छा है।”

विवेक को ‘ये है आशिकी’, ‘एक वीर की अरदास- वीरा’, ‘ये है मोहब्बतें’ में भी देखा जा चुका है।

-आईएएनएस