इस ‘YHM’ स्‍टार को आ रही है मिहिका की याद

0
700

मुंबई। लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ की अभिनेत्री मिहिका वर्मा इस साल शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं।
Mihika verma 002
वहीं, उनके सह-कलाकार उन्हें याद कर रहे हैं। शो में उन्होंने मिहिका अय्यर की भूमिका निभाई थी। अभिनेता अली गोनी शो में मिहिका के पति की भूमिका में नजर आए। वहीं, वह उन्हें सेट पर बहुत याद कर रहे हैं।

अली ने कहा, “मैं उन्हें सेट पर बहुत याद कर रहा हूं। वह मेरी पसंदीदा सह-कलाकार और अच्छी दोस्त हैं। शो में मिहिका की शादी मुझसे होती है, मैं उन्हें बहुत याद कर रहा हूं।”

Mihika verma 002

उन्होंने कहा, “वह रॉक स्टार हैं और सेट पर काफी मजेदार हैं। उन्होंने दृश्यों में कई बार मेरी मदद की। वह बहुत अच्छी हैं। मैं उनके जीवन में प्यार की कामना करता हूं।”

‘ये है मोहब्बतें’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है। इसमें करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में हैं।

-आईएएनएस