Saturday, December 21, 2024
HomeTV/OTTअंजलि भाभी का आरोप, TMKOC निर्माताओं ने नहीं दिया छह माह का...

अंजलि भाभी का आरोप, TMKOC निर्माताओं ने नहीं दिया छह माह का मेहनताना

पिछले कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा (TMKOC) बड़े बड़े मुद्दों को सुलझाता आ रहा है और दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। पर, इसमें भी कोई दो राय नहीं कि पिछले कुछ सालों से तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा कलाकारों के छोड़ कर जाने के कारण ख़बरों में बना हुआ है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

एक बार फिर से एक बुरी ख़बर के लिए तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा ख़बरों में आ चुका है। जी हां, इस धारावाहिक में अंजलि भाभी की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता, जो इन दिनों गुजराती फिल्‍म कर रही हैं, ने निर्माताओं पर छह माह का मेहनताना न देने का आरोप लगाया है।

ETimes के साथ बात करते हुए नेहा मेहता कहती हैं, ‘पिछले छह माह का पैसा बकाया है। शो छोड़ने के बाद, मैंने अपने बकाया राशि के संबंध में उन्हें कई बार फोन किया। मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है… उम्मीद है, जल्द ही कोई समाधान निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई मिल जाएगी।’

उल्‍लेखनीय है कि नेहा मेहता ने साल 2020 में तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा को अलविदा कह दिया था। पर, नेहा मेहता के शो छोड़ने के तरीके को निर्माताओं ने गैर पेशेवर व्‍यवहार करार दिया है।

नेहा मेहता का स्‍टेटमेंट सामने आने के बाद, प्रोडक्‍शन हाउस ने स्‍टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘हम अपने कलाकार को अपना परिवार ही समझते हैं। हमने औपचारिकताएं पूरी करने के लिए नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया है। दुर्भाग्य से, वह शो छोड़ने संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए अनिच्छुक रही है और इसके बिना हम कंपनी की नीति के अनुसार पूर्ण और अंतिम सैटलमेंट नहीं कर सकते।’

नेहा मेहता के शो छोड़कर जाने को गैर-पेशेवर व्यवहार करार देते हुए निर्माताओं ने आगे कहा, ‘उसने पिछले 2 वर्षों से हमारे सभी संप्रेषणों का जवाब देना भी बंद कर दिया। इसके अलावा उसने हमसे मिले बिना ही शो छोड़ दिया। अच्‍छा होता, यदि वह उन निर्माताओं पर झूठे आरोप लगाने के बजाय हमारे ईमेल का जवाब देती, जिनकी बदौलत आज उसका नाम है। हम उचित कार्रवाई के लिए अपने अधिकार सुरक्षित रखते हैं।’

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments