मुम्बई। यदि आपको इस बारे में पहले से पता है, तो इस रिपोर्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि हो सकता है कि जो आपको पता हो, असल में वो बात हो ही ना।
दरअसल, स्टैंड अप कॉमेडियन भारती सिंह अपने दोस्त हर्ष के साथ अपनी सगाई संबंधी प्रकाशित हुईं झूठी ख़बरों को लेकर काफी नाराज हैं।
कॉमेडी नाइट्स स्टार भारती सिंह ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में झूठ ख़बर छापने वालों को खूब लताड़ लगाई।
डीएनए डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारती सिंह ने कहा, ‘पिछले दिनों उनके दोस्त हर्ष ने अंधेरी में नया घर खरीदने की खुशी में एक पार्टी का आयोजन किया था। घर पर पूजा और हवन हुआ था, इसलिए हम सब दोस्त पार्टी के लिए बाहर गए थे।’
भारती सिंह ने हर्ष के साथ अपने संबंधों को स्ष्ट करते हुए कहा, ‘मैं और हर्ष एक दूसरे को 7 साल से जानते हैं और अब 8वां वर्ष चल रहा है। हम रिश्ते को अगले स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन अभी कोई तारीख पक्की नहीं की, यह इस साल के अंत में हो सकता है या अगले साल की शुरूआत में।’
अनुमान से ख़बर प्रकाशित करने वालों पर निशाना साधते हुए भारती सिंह ने कहा, ‘यदि हमने पार्टी की, कुछ खाया पीया और पोस्ट किया, तो वो सोचते हैं कि सगाई हो गई। अगले दिन, जब मैं किसी एपिसोड के लिए दुल्हन के लिबास में फोटो शूट करवाऊं तो सोचते हैं, शादी हो गई। शूटिंग के लिए विदेश जाऊं तो सोचते हैं कि प्री-हनीमून की तैयारी चल रही है।’