जॉन अब्राहम की परमाणु : द स्टोरी आॅफ पोखरण का दूसरा ट्रेलर रिलीज

0
267

मुम्बई। फिल्म अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम की बहु प्रतीक्षित फिल्म परमाणु : द स्टोरी आॅफ पोखरण का दूसरा ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ।

जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी अभिनीत फिल्म परमाणु : द स्टोरी आॅफ पोखरण का ट्रेलर प्रभावित करता है, जो 25 मई 2018 को रिलीज होने जा रही है।

वास्तविक घटना आधारित फिल्म परमाणु : द स्टोरी आॅफ पोखरण के ट्रेलर में भारत के रहस्यमय न्यूकलियर परीक्षण के इर्दगिर्द कहानी को अच्छे से बुना गया है।

ट्रेलर में भारतीय सेना के अधिकारियों का जज्बा, उनके परिवारों की चिंता और उनकी चुनौतियों को बेहतर तरीके से दिखाया गया है।