Home Latest News अविनाश द्विवेदी अगली फिल्म में निभाएंगे नचनिया का किरदार!

अविनाश द्विवेदी अगली फिल्म में निभाएंगे नचनिया का किरदार!

0
अविनाश द्विवेदी अगली फिल्म में निभाएंगे नचनिया का किरदार!

मुंबर्इ्। अभिनेत्री संभावना सेठ के पति और अभिनेता अविनाश द्विवेदी अगली फिल्म में नचनिया का किरदार निभाने जा रहे हैं।

रियलिटी शो में नजर आ चुके अविनाश द्विवेदी नचनिया में एक अलग तरह का किरदार निभाने जा रहे हैं।

इस फिल्म के लिए अविनाश द्विवेदी ने दो महीनों तक लगातार कथक का प्रशिक्षण लिया है। इस बारे में बात करते हुए अविनाश कहते हैं कि भले ही यह एक फिल्म भोजपुरी है, लेकिन यह सभी भाषाओं को समेटती है।

बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक नर्तक के मानसिक दर्द को उजागर करेगी, जिसको समाज ना​चनिया कहकर पीड़ा पहुंचाता है।

भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक अभिनय की तारीफ हासिल कर रहे अविनाश द्विवेदी फिल्म नचनिया के रिलीज होने पहले ही तीन अन्य फिल्में साइन कर चुके हैं।

—अनिल बेदाग