Home Latest News गायक हिमेश रेश्मिया दूसरी बार परिणय सूत्र में बंधे

गायक हिमेश रेश्मिया दूसरी बार परिणय सूत्र में बंधे

0
गायक हिमेश रेश्मिया दूसरी बार परिणय सूत्र में बंधे

मुम्बई। संगीतकार, गायक और अभिनेता हिमेश रेश्मिया ने गुपचुप अपना दूसरा वैवाहिक जीवन शुरू किया। बता दें कि हिमेश रेश्मिया ने साल 2016 में कोमल के साथ 22 साल पुराना वैवाहिक रिश्ता खत्म किया था।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हिमेश रेश्मिया ने 11 मई 2018 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सोनिया कपूर के साथ शादी की। बीती रात हिमेश रेश्मिया ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए एक स्पेशल पार्टी का आयोजन किया था।

इस समारोह में हिमेश रेश्मिया के ​माता पिता और उनके बेटे स्वयम ने भी शिरकत की।

बता दें कि इनदिनों हिंदी फिल्म जगत में शादियों को सीजन चल रहा है। हिमेश रेश्मिया के अलावा सोनम कपूर और नेहा धूपिया ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत की।