Sunday, December 8, 2024
HomeLatest Newsमच्‍छु का टीजर : एक उत्कृष्ट गुजराती सिनेमा कृति की गारंटी

मच्‍छु का टीजर : एक उत्कृष्ट गुजराती सिनेमा कृति की गारंटी

बायोपिक और असल जीवन व घटनाओं पर आधारित फिल्‍मों का चलन जोरों पर है। ऐसे में गुजराती सिनेमा पीछे कैसे रह सकता है। जी हां, गुजराती सिनेमा में भी असल घटना पर आधारित फिल्‍म मच्‍छु बनकर तैयार हो चुकी है और कुछ समय में सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी।

मच्‍छु बांध विफलता या मोरबी त्रासदी पर आधारित फिल्‍म मच्‍छु का टीजर सामने आया है। फिल्‍म का निर्देशन शैलेश लेवा ने किया है।

मच्‍छु बांध टूटने की त्रासदी को अभिव्‍य‍क्‍त करती फिल्‍म मच्‍छु का टीजर का सिनेमैटोग्राफी वर्क काफी अच्‍छा है। साथ ही वीएफएक्‍स ग्राफिक्‍स क्‍वालिटी भी जबरदस्‍त है।

शायद पहली बार किसी गुजराती फिल्‍म में इतना उकृष्‍ट कैमरा वर्क देखने को मिले। फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका करसन दास पे एंड यू फेम मयूर चौहान, जयेश मोरे और श्रद्धा डांगर निभा रहे हैं।

उम्‍मीद करते हैं कि अपने टीजर की तरह फिल्‍म मच्‍छु भी गुजराती सिनेमा की एक उत्‍कृष्‍ट कृति साबित होगी। मच्‍छु बांध विफलता आधारित फिल्‍म मच्‍छु का टीजर देखने के बाद इसको बड़े पर्दे पर देखने की बेकरारी बढ़ जाती है।

MACHCHHU Official Teaser, Mayur Chauhan, Jayesh More, Gaurang Anand, Shraddha Dangar, Gujarati Cinema , Gujarati Film

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments