Simran Teaser : क्‍या क्‍वीन से आगे निकल जाएगी कंगना रनौट की सिमरन?

0
174

मुम्‍बई। फिल्‍मकार हंसल मेहता निर्देशित फिल्‍म सिमरन, जो 15 सितंबर 2017 को रिलीज होगी, का टीजर जारी हो चुका है। यूट्यूब पर दो दिन पहले रिलीज हुए फिल्‍म सिमरन के टीजर को 1,649,505 बार देखा जा चुका है।

सिमरन टीजर में सिमरन की चुलबुली हरकतों को प्राथमिकता दी गई है। टीजर में एक भी संवाद नहीं। पूरे टीजर में कंगना रनौट अपने हाव भाव से पूरा मनोरंजन करती हैं। हालांकि, सिमरन टीजर में आप को क्‍वीन और तनु वेड्स मनु सीरीज की कंगना रनौट भी दिखाई पड़ेगी।

टीजर देखकर लगता है कि कंगना रनौट क्‍वीन में जीए बेबाक और बिंदास लड़की के किरदार को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जीने को तैयार है।

सिमरन का टीजर काफी बेहतरीन है, जो एक अच्‍छी फिल्‍म की उम्‍मीद को जगाता है। लेकिन, सवाल तो यह है कि क्‍या क्‍वीन से आगे निकल जाएगी कंगना रनौट की सिमरन?