अनिल शर्मा की जीनियस में नजर आएंगे मिथुन चक्रवर्ती

0
333

मुम्‍बई। दो साल के लंबे अंतराल के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, जो पिछली बार 2015 में फिल्‍म हवाईजादे में दिखे थे, बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

जानकारी मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती अनिल शर्मा निर्देशित फिल्‍म जीनियस में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्‍म जीनियस की शूटिंग 22 मई से शुरू होने जा रही है।

गौरतलब है कि फिल्‍म जीनियस से गदर एक प्रेम कथा निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्‍कर्ष अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जो गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल के पुत्र की भूमिका में नजर आए थे।

इसके अलावा, चर्चा है कि डिस्‍को डांसर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्‍म में लीड भूमिका निभाने जा रहे हैं।