जे पी दत्ता निर्देशित पलटन का ट्रेलर रिलीज, चीन को मुंह तोड़ जवाब देते हुए जवान

0
264

मुम्बई। इनदिनों हिंदी फिल्म जगत में बायोपिक और असल घटनाओं पर आधारित फिल्मों का चलन जोरों पर हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाती जे पी दत्ता निर्देशित फिल्म पलटन का ट्रेलर गुरूवार को रिलीज हुआ।

वर्ष 1967 में हुए भारत चीन युद्ध की भयावहता को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाली फिल्म पलटन में अहम भूमिका अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़, मोनिका गिल निभा रहे हैं।

बॉर्डर और एलओसी का​रगिल जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके जेपी दत्ता की पलटन, जो 7 सितंबर 2018 को रिलीज होने वाली है, की कहानी 1967 के नाथुला मिलिट्री क्लैश पर आधारित है जो कि सिक्किम बॉर्डर पर हुआ था।

ट्रेलर की शुरूआत पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के भाषण से होती है। 1962 में हुए भारत चीन युद्ध की झलक से कहानी 1967 में पहुंच जाती है। यहां भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं।