मुम्बई। दक्षिण भारतीय अभिनेता राणा दग्गुबाती अभिनीत फिल्म द गाजी अटैक का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है।
समुद्री युद्ध आधारित फिल्म द गाजी अटैक 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी। करण जौहर और एए फिल्म्स के संयुक्त वितरण अधिकार वाली फिल्म द गाजी अटैक तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी।
फिल्मकार संकल्प रेड्डी निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नु, कै कै मेनन, राहुल सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म एक नवल ऑफिसर और उसकी टीम पर केंद्रित है, जो 18 दिन तक समुद्र के अंदर रहे थे।