मुम्बई। बॉलीवुड नेपथ्य में आज बात करेंगे, सलमान खान और भाग्यश्री की सबसे बड़ी हिट फिल्म मैंने प्यार किया की।
इस फिल्म से जुड़ी एक रोचक बात सामने आई है, जिसको हाल ही में स्वयं फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने सार्वजनिक किया।
फिल्म मैंने प्यार किया का कबूतर तो याद ही होगा ना? याद कैसे ना होगा? कबूतर जा जा जा गाना आज भी आम सुनने को मिल जाता है।
दरअसल, जब इस फिल्म का पोस्टर बन रहा था, तो उसमें कबूतर को शामिल ना करने का विचार था क्योंकि फिल्म मैंने प्यार किया से जुड़ा हर व्यक्ति कबूतर जा जा जा को लेकर आश्वस्त नहीं था।
लेकिन, सूरज बड़जात्या और उनके पिता जब फिल्म का पोस्टर बनाने के लिए पोस्टर मेकर के पास गए तो पोस्टर मेकर ने तपाक से पूछा, ‘साहेब पोस्टर में कबूतर कहां है?।’
दरअसल, फिल्म का गाना कबूतर जा जा जा उस समय विविध भारती पर बज चुका था।
पोस्टर मेकर की बात बड़जात्या के मन को लग गई और अंत सलमान खान और भाग्यश्री के साथ साथ पोस्टर में कबूतर की भी एंट्री हो गई।
सूरज बड़जात्या की बातौर निर्देशक और सलमान खान की बातौर अभिनेता पहली फिल्म मैंने प्यार किया थी, जो 29 दिसंबर 1989 में रिलीज हुई।
भले ही सिनेमा चाहकों ने अभिनेता सलमान खान को शर्टलेस हाल के सालों में नोटिस किया हो। लेकिन, दिलचस्प बात तो यह कि सलमान खान अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया के पोस्टर में भी शर्टलेस ही नजर आए थे।