
मुम्बई। ‘चिट्टियां कलाईयां’ और ‘बेबी डॉल’ जैसे गीतों को अपनी आवाज दे चुकी कणिका कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं।
एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान कणिका कपूर ने कहा, ‘मुझे अभिनय करना पसंद है। यदि मुझे अवसर मिलता है तो मैं जरूर करूंगी।”
कणिका कपूर कहती हैं, ‘बड़े पर्दे पर उनको सलमान ख़ान और शाह रुख ख़ान के साथ रोमांस करना सबसे अधिक अच्छा लगेगा।’
37 वर्षीय गायिका ने कहा, ‘श्रोते उनको केवल स्टीरियोटाइप स्टाइल में सुन चुके हैं। इस साल उनके प्रति श्रोतों का दृष्टिकोण बदल जाएगा, क्योंकि मैं बहुत सारे सूफी गीतों की तरफ बढ़ रही हूं’।












