‘कपूर एंड सन्स’ को लेकर बोलीं सिने हस्‍तियां

0
310

मुंबई | हाल में फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ की स्क्रीनिंग के मौके पर वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख सरीखी हिंदी सिनेजगत की दिग्गज अभिनेत्रियां नजर आईं।

‘कैबरे क्वीन’ हेलन ने स्क्रीनिंग के बाद कहा कि यह एक ‘खूबसूरत’ फिल्म है और इसे हर किसी को देखना चाहिए। इस मौके पर हेलन के पति सलीम खान और अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी भी मौजूद रहे।

वहीं, अनुराग कश्‍यप ने कहा, फिल्‍म देखने के बाद कुछ लिखने का मन हुआ, यह फिल्‍म नई पीढ़ी के लिए काफी बेहतरीन साबित होगी।

अनुष्‍का शर्मा ने भी फिल्‍म को काफी प्रतिक्रिया देते हुए दूसरों को देखने का आह्वान किया।

फिल्म की स्क्रीनिंग में इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता फवाद खान, निर्देशक शकुन बत्रा और कुछ अन्य लोग भी पहुंचे थे। इसके मुख्य कलाकार आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्क्रीनिंग से नदारद रहे।

‘कपूर एंड सन्स’ में ऋषि कपूर, रजत कपूर, रत्ना पाठक शाह और कई अन्य कलाकार भी हैं।

फिल्म करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स कंपनी ने बनाई है। ‘कपूर एंड सन्स’ शुक्रवार(आज)सुबह रिलीज हो गई। इसके गाने ‘कर गई चुल’, ‘बोलना’ और ‘लेट्स नाचो’ को लोगों ने काफी सराहा है। (आईएएनएस)