मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ”खिलाड़ी” कुमार ने टाटा मोटर्स की नई गाड़ी ‘जेनॉन योद्धा के लॉन्च’ के मौके पर कुछ जबरदस्त खुलासे किए हैं।
इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को योद्धा कहते हुए अपनी पहली गाड़ी खरीदने के अनुभव तक को साझा किया।
अक्षय कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैंने पहली गाड़ी 28000 रुपये में खरीदी थी और किश्तों में पैसे दिए थे। गाड़ी को सबसे पहले शिरड़ी लेकर गया था।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे ट्विंकल को हमारे घर की योद्धा कहने में कोई हिचक नहीं है।’
टॉयलेट एक प्रेम कथा के अभिनेता ने कहा, ‘योद्धा केवल वही नहीं होता जिसके हाथ में बंदूक होती है। वह व्यक्ति भी योद्धा होता है, जो अपने परिवार और करीबियों को थाम कर रखता है। जिंदगी में हर व्यक्ति योद्धा होता है।’
साथ ही अभिनेता ने कहा, ‘जब कोई व्यक्ति खुद को योद्धा कहता है, तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। वह ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिस पर आप भरोसा कर सकें, चाहें जो भी हो। आपको लगना चाहिए कि वह आपका भरोसा नहीं तोड़ेगा। इसलिए, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।’
अभिनेता सलमान खान और करण जौहर संयुक्त निर्मित फिल्म के बारे में पूछे जाने पर अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और अच्छी फिल्म बनने की उम्मीद करता हूं।’
-आईएएनएस/एफकेएनएन