Thursday, November 7, 2024
HomeCine Specialजन्‍मदिन विशेष - इंकलाब से अमिताभ और अमिताभ से बिग बी तक

जन्‍मदिन विशेष – इंकलाब से अमिताभ और अमिताभ से बिग बी तक

इंकलाब से अमिताभ
सदी के महानायक, बॉलीवुड के शहंशाह, एंग्री यंगमैन, बिग बी जैसे नामों से प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन की अमिट आभा के आगे सारी उपाधियां और नाम फीके पड़ जाते हैं। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में विजयादशमी के दिन जन्मे अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के प्रसिद्ध कवि थे। उनकी रची ‘मधुशाला’ की पक्तियां अमिताभ कई मौकों पर पूरे मनोयोग से सुनाते हैं। अमिताभ के पिता ने उनका नाम इन्कलाब रखा था, लेकिन छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर ‘अमिताभ’ नाम रख दिया गया, जिसका अर्थ है कभी न मिटने वाली आभा।

नौकरी से अभिनय
अमिताभ बच्‍चन ने अपनी पढ़ाई नैनीताल के प्रसिद्ध शेरवुड कॉलेज और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पूरी की। अमिताभ बच्‍चन की मां तेजी रंगमंच से जुड़ी हुई थीं। उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का प्रस्ताव मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

तेजी अमिताभ को अभिनय की दुनिया में जाने के लिए प्रोत्साहित करती रहती थीं। अमिताभ ने कोलकाता में एक शिपिंग कंपनी में नौकरी भी की, लेकिन अभिनेता बनने के लिए वह नौकरी छोड़ मुंबई आ गए। फिल्मी दुनिया में मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है।

Amitabh bachchan 003

बॉलीवुड डेब्‍यु
अमिताभ बच्‍चन के छोटे भाई अजिताभ ने अभिनेता की कुछ तस्वीरों को ख्वाजा अहमद अब्बास के पास भेज दिया। उन दिनों अब्बास ‘सात हिंदुस्तानी’ नाम की फिल्म बना रहे थे। उन्होंने एक मुस्लिम युवक का किरदार निभाने के लिए अमिताभ को चुन लिया।

1969 में यह फिल्म रिलीज होने पर अमिताभ अपने माता-पिता के साथ शीला सिनेमाघर में फिल्म देखने गए। यह फिल्म नहीं चली, लेकिन उस समय की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी ने अमिताभ की प्रशंसा की थी। अमिताभ का संघर्ष जारी रहा।

जलाल आगा ने एक विज्ञापन कंपनी खोली थी। जलाल अमिताभ को वर्ली के एक छोटे से रिकॉर्डिग सेंटर ले जाते और एक-दो मिनट के वॉयसओवर के लिए अमिताभ को पचास रुपये मिल जाते थे। वर्ली की सिटी बेकरी में आधी रात के समय टूटे-फूटे बिस्कुट आधे दाम पर मिल जाते थे। अमिताभ इस तरह कई बार रातभर खुले रहने वाले कैम्पस कार्नर के रेस्तराओं में टोस्ट खाकर गुजारा करते और अगली सुबह फिर काम की तलाश में निकल जाते।

बढ़ते कदम
अब्बास साहब के कहने पर ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें फिल्म ‘आनंद’ में काम दे दिया। इस फिल्म में उस समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। फिल्म सफल रही और अमिताभ भी गंभीर भूमिका में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे।

अमिताभ को अधिकांश साइड रोल ही मिल रहे थे। उन्होंने फिर महमूद की फिल्म ‘बांबे टू गोवा’ में काम किया। उनके नटखट अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा। ‘जंजीर’ के हिट होने से पहले अमिताभ की लगभग एक दर्जन फिल्में असफल रहीं। ‘बांबे टू गोवा’ फिल्म में काम देखकर प्रकाश मेहरा और सलीम जावेद ने अमिताभ को ‘जंजीर’ के लिए चुन लिया। इस फिल्म को देवानंद और धर्मेद्र सहित कई बड़े कलाकार ठुकरा चुके थे। फिल्म जबरदस्त हिट रही।

Amitabh Bachchan 007

विवाह
अमिताभ ने उस समय की सफल अभिनेत्री जया भादुड़ी से कहा था कि अगर फिल्म सफल हो गई तो दोनों लंदन जाकर इसका जश्न मानाएंगे। जब पिता हरिवंश राय बच्चन को इसकी भनक लगी तो उन्होंने कहा कि दोनों शादी करके ही लंदन जा सकते हैं। 3 जून 1973 को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों की दो संतान- अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा हैं।

सन् 70 और 80 के दशक में अमिताभ ने ‘अभिमान’, ‘नमक हराम’, ‘दीवार’, ‘शहंशाह’, ‘कुली’, ‘डॉन’, ‘कभी-कभी’, ‘शोले’, ‘कुली’, जैेसी शानदार फिल्मों में काम किया।

दीवार फिल्म ने अमिताभ को शोहरत की नई बुलंदियों पर पहुंचाया। उन्हें बॉलीवुड में एंग्री यंगमैन के नाम से पुकारा जाने लगा। लेकिन, यश चोपड़ा ने उन्हें रोमांटिक फिल्मों में काम करने का मौका दिया कभी-कभी, ‘सिलसिला’ आदि फिल्मों में उन्हें रोमांटित हीरो के रूप में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Amitabh Bachchan new look

‘दो अनजाने’ (1976) में पहली बार रेखा और अमिताभ ने साथ काम किया। रेखा शादीशुदा अमिताभ के अभिनय और व्यक्त्वि से प्रभावित होकर उनके प्यार में पड़ गईं। अमिताभ भी रेखा की खूबसूरती के दीवाने हो गए। मगर पत्नी जया ने धैर्य का परिचय दिया और वह आखिरकार अमिताभ को वापस पाने में कामयाब रहीं।

फिल्म ‘सिलसिला’ (1981) के साथ दोनों के साथ काम करने का सिलसिला भी खत्म हो गया। जब ‘उमराव जान’ के लिए रेखा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो सबसे पहले अमिताभ ने रेखा को फोन कर बधाई दी थी।

शूटिंग दौरान घायल
सन् 1982 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन दृश्य को फिल्माते वक्त सह अभिनेता पुनीत इस्सर के घूंसे से अमिताभ गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी आंत में गहरी चोट लगी थी। चिकित्सक भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में जया, अमिताभ के सिरहाने बैठ हनुमान चालीसा का पाठ किया करती थीं।

अस्पताल में जया ने ही पहली बार अमिताभ का अंगूठा हिलते देखा और चिकित्सकों को सूचना दी। अमिताभ को होश आने और स्वस्थ होने पर पूरा देश खुशी से झूम उठा था।

राजनीति में प्रवेश
अमिताभ बच्‍चन ने अपने मित्र राजीव गांधी की सलाह पर राजनीति में भी कदम रखा था। 1984 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमनंदन बहुगुणा को हरा लोकसभा चुनाव जीता था। लेकिन, राजनीति अमिताभ को रास नहीं आई और बोफोर्स तोप सौदे में अपना नाम उछलने पर उन्होंने राजनीति से सदा के लिए किनारा कर लिया।

te3n amitabh bachchanफिल्‍म निर्माण
बिग बी ने 1995 में अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) नाम की कंपनी शुरू की। 1996 में एबीसीएल ने बंगलुरू में विश्व सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके बाद इस कंपनी को काफी नुकसान हुआ अमिताभ कर्जदार बन गए। उनकी माली हालत लड़खड़ा गई। कई मशहूर निर्माताओं ने भी बुरे वक्त में अभिनेता से किनारा कर लिया। ऐसे में वर्ष 2000 में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ उनके लिए बड़ा सहारा बना। शो चल निकला और अमिताभ को फिर से काम मिलने लगा। अमिताभ बच्‍चन ने 2013 में फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाइ’ से हॉलीवुड में कदम रखा।

नये रोल नये अवतार
अमिताभ ने हाल के वर्षो में ‘बागबान’, ‘ब्लैक’, ‘भूतनाथ’, ‘पा’ और ‘पिकू’ जैसी कई सफल फिल्मों से खूब तारीफ बटोरी। अब उनके जैसे किरदार को ध्यान में रखकर फिल्मों की कहानियां लिखी जाती हैं। हाल ही में अमिताभ को ‘पीकू’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान में यंग एंग्रीमैन, शहंशाह के नाम के साथ अमिताभ बच्‍चन को एक और नया नाम मिला, वो है बिग बी। बड़े बच्‍चन।

taapsee pannu with amitabh bachchan 002सम्‍मान
2000 में अभिनेता को सदी के महानायक के खिताब से नवाजा गया। अमिताभ बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 15 बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं। उनके मोम का पुतला लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में रखा गया है। अमिताभ बच्‍चन को 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्मभूषण और 2015 में पद्मविभूषण सम्मान मिल चुका है।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से अभिनेता के नाम पर अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोला गया है।

हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। जन्मदिन पर बिग बी को ढेर सारी शुभकामनाएं!!!

-आईएएनएस/विभा वर्मा

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments