Home Gossip/News ‘द क्‍वीन ऑफ मुम्‍बई हसीना’ की शूटिंग शुरू, श्रद्ध कपूर उत्‍साहित

‘द क्‍वीन ऑफ मुम्‍बई हसीना’ की शूटिंग शुरू, श्रद्ध कपूर उत्‍साहित

0
‘द क्‍वीन ऑफ मुम्‍बई हसीना’ की शूटिंग शुरू, श्रद्ध कपूर उत्‍साहित

मुम्‍बई। फिल्‍म ‘रॉक ऑन 2’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी अगली फिल्‍म ‘द क्‍वीन ऑफ मुम्‍बई हसीना’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर फिल्‍मकार मोहित सूरी की फिल्‍म हाफ गर्लफ्रेंड की शूटिंग भी कर रही हैं। हाल में फिल्‍म का न्‍यूयॉर्क शेड्यूल पूरा हुआ है।

haseena-movie

श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर खाते से जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘बहुत उत्‍साहित हूं, मेरी अगली फिल्‍म की शूटिंग का पहला दिन। सिद्धांत कपूर के साथ शुरू। ऑल द बेस्‍ट अपूर्व लाखिया।’

गौरतलब है कि फिल्‍म हसीना में श्रद्धा कपूर अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्‍म का निर्देशन अपूर्व लाखिया करने जा रहे हैं। फिल्‍म दाउद अब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर केंद्रित है। फिल्‍म अगले साल रिलीज होने की संभावना है।

shraddha-kapoor-007
देखा जाए तो अगले साल श्रद्धा कपूर की आदित्‍य रॉय कपूर के साथ ओके जानु और अर्जुन कपूर के साथ हाफ गर्लफ्रेंड भी रिलीज होंगी।