जी हां, इस बार सिल्वर स्क्रीन पर बहुत सारी फ्रेश जोड़ियां देखने को मिलेंगी। लेकिन, कौन सी जोड़ी दिलों पर राज करेगी, यह बात तो साल अंत में सामने आएगी। साल 2017 की शुरूआत फिल्म ओके जानू से हो चुकी है। हालांकि, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय की पुरानी क्यूट जोड़ी थी।
फ्रेश जोड़ियों का सिलसिला वैसे तो दीपिका पादुकोण और विन डीजल अभिनीत हॉलीवुड फिल्म एक्स एक्स एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज से हो चुका है। लेकिन, बॉलीवुड में इसकी शुरूआत रईस और काबिल से होगी। फिल्म रईस में माहिरा खान और शाह रुख खान की, और काबिल में यामी गौतम और ऋतिक रोशन की नई नवेली जोड़ी होगी।
इसके बाद, फिल्म जॉली एलएलबी 2 में अभिनेता अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की नई नवेली जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करेगी जबकि रनिंग शादी डॉट कॉम में अमित साध व तापसी पन्नु की जोड़ी दर्शकों को लुभावने की कोशिश करेगी। वहीं, विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म रंगून में कंगना रनौट शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगी।
वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिल्म ट्यूबलाइट में चाइनीज अभिनेत्री जू जू के साथ, टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म मुन्ना माइकल में नयी सनसनी निधि अग्रवाल के साथ, बहन होगी तेरी में राजकुमार राव श्रुति हासन के साथ, आयुष्मन खुराना मेरी प्यारी बिंदू व बरेली की बर्फी में क्रमश- परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा, अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में भूमि पेडनेकर के साथ, अर्जुन कपूर हाफ गर्लफ्रेंड व मुबारकां में क्रमश: श्रद्धा कपूर, अथिया शेट्टी व इलियाना डिक्रूज के साथ, वरुण धवन जुड़वा 2 में तापसी पन्नु के साथ, दिलजीत दुसांझ अपनी आगामी फिल्म फिलौरी में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे।