Monday, December 23, 2024
HomeCine Specialफिल्‍म 'शिवाय' का एक सीन मेरे दिल के बेहद करीब है -...

फिल्‍म ‘शिवाय’ का एक सीन मेरे दिल के बेहद करीब है – सायेशा सैगल

मुम्‍बई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े कलाकारों के बच्चों के डेब्यू करने की होड़ लगी है। इस भीड़ को चीरती हुई 19 वर्षीय सायशा सैगल फिल्म ‘शिवाय’ से अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं।

सायशा गैर फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उन्होंने शुरू में ही ठान लिया था कि उनकी मंजिल का रास्ता इसी इंडस्ट्री से होकर गुजरता है।

‘शिवाय’ को दिल से जुड़ी हुई फिल्म बताते हुए नवोदित अभिनेत्री ने कहा, ‘फिल्म इतनी भावुकतापूर्ण है कि मैं इसके हर सीन में रोई हूं।’

Sayyeshaa

सायशा ने ‘शिवाय’ से पहले एक तेलुगू फिल्म भी की है। अभिनेत्री ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में फिल्म से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दिल खोलकर बात की।

यह पूछने पर कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली? उन्होंने बताया, ‘अजय सर ने मेरी तस्वीरें देखी थीं। मैं इसके बाद उनसे मिलने गई। दर्जनभर स्क्रीन टेस्ट से गुजरने के बाद फिल्म के लिए चुनी गई। दिलचस्प यह है कि मैंने अपने 17वें जन्मदिन पर यह फिल्म साइन की थी।’

फिल्‍म शिवाय में किरदार संबंधित पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, ‘फिल्म में मेरा किरदार काफी भावुक है। मैं इसमें अनुष्का नाम की लड़की का किरदार निभा रही हूं जो बहुत ही खुले खयालात की लड़की है। उसका अपने पिता के साथ मजबूत जुड़ाव है।’

अभिनेता अजय देवगन के साथ काम संबंधित अनुभव के बारे में अभिनेत्री ने कहा, ‘अजय एक अभिनेता के तौर पर शानदार तो हैं ही, लेकिन निर्देशक के तौर पर उनकी स्फूर्ति और दृष्टिकोण गजब का है। अजय परफेक्शन में यकीन करते हैं। अजय ने फिल्म के लिए 18 से 20 घंटे लगातार काम किया है।’

sayyeshaa-006

फिल्‍म दुनिया में कदम रखने संबंधी सवाल के बारे पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी नहीं हुई हूं। मेरा ध्यान बचपन से ही पढ़ाई पर रहा, लेकिन दिल में अभिनेत्री बनने की चाह मुझे इंडस्ट्री में खींच लाई।’

फिल्‍म शिवाय के बारे में सायशा कहती हैं, ‘आप यकीन नहीं करेंगे। मैं फिल्म के हर दृश्य में रोई हूं। इस फिल्म में ग्लिसरीन का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन हां, एक दृश्य है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। फिल्म के अंत में हवाईअड्डे का एक सीन है जिसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया था।’

Sayyeshaa 003

फिल्म की शूटिंग हिमालय और बुल्गारिया में हुई है। इससे जुड़े एक सवाल पर सायशा कहती हैं, ‘इतने ठंडे स्थानों पर शूटिंग करना अपने आप में एक चुनौती थी। मुझे याद है कि हम लोग शूट करते थे और फिर हीटर के आसपास इकट्ठे हो जाते थे।’

सायशा की पहली फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। वह अपने सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहती हैं, ‘मैंने सोचा लिया है कि मुझे हर तरह की फिल्में करनी हैं। किसी खास विधा की फिल्मों में बंधकर नहीं रहना है। अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने की इच्छा है, ताकि उनसे काफी कुछ सीख पाऊं।’

-आईएएनएस/रीतू तोमर

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments