Home Music/News ‘वजह तुम हो’ का नया रोमांटिक ‘पल पल दिल के पास’ रिलीज

‘वजह तुम हो’ का नया रोमांटिक ‘पल पल दिल के पास’ रिलीज

0
‘वजह तुम हो’ का नया रोमांटिक ‘पल पल दिल के पास’ रिलीज

मुम्‍बई। फिल्‍मकार विशाल पंड्या निर्देशित फिल्‍म वजह तुम हो का नया गाना पल पल दिल के पास रिलीज हो चुका है, जो पुराने गाने का नया संस्‍करण है। अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार और न्‍यूमन पिंटो ने शानदार तरीके से इस सदाबाहर गाने को गाया है। संगीत भी काबिलेतारीफ है।

wajah-tum-ho-009
इस गाने को अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार और न्‍यूमन पिंटो ने आवाज दी है। इस खूबसूरत रोमांटिक गाने के लिए संगीत अभिजीत वघानी ने तैयार किया है।

गौरतलब है कि ब्‍लेकमेल फिल्‍म के इस सुपर डुपर हिट गाने को राजेंद्र कृष्‍णा ने लिखा था। कल्‍याणजी आनंदजी के संगीत के साथ किशोर कुमार ने इस गाने को गाया था।

विशाल पंड्या निर्देशित वजह तुम हो में गुरमीत चौधरी, सना खान, शरमन जोशी, रजनीश दुग्‍गल मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।