मुम्बई। भले ही संजय दत्त अभिनीत किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई। लेकिन, संजय दत्त पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्मकार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में दीया मिर्जा की एंट्री हो चुकी है। जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग शनिवार को शुरू कर दी गई है।
दीया मिर्जा ने एक ट्विट में कहा, ‘राजकुमार हिरानी का सेट दुनिया में सबसे बेहतर स्थान है। संजय दत्त की बायोपिक, रणबीर कपूर, विक्की कौशल।’
इससे पहले राजकुमार हिरानी ने ट्विट कर कहा, ‘संजय दत्त बायोपिक का पहला शॉट लिया गया। मजाकिया सीन। फिल्म की टीम के बीच उत्साह।’
इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर के होने की भी चर्चा जोरों पर है। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।