मुंबई। ए दिल है मुश्किल की शूटिंग में व्यस्त रणबीर कपूर साथ साथ एक नई मुश्किल का हल निकाल रहे हैं।
कैटरीना कैफ से अलग होने के बाद रणबीर कपूर को एक बार फिर से फिल्मों के प्रस्ताव तेजी से मिलने लगे हैं और रणबीर कपूर भी अपने फिल्मी कैरियर पर अधिक ध्यान देने लगे हैं।
खबरों के मुताबिक, अभिनेता संजय दत्त पर राजकुमार हिरानी की बायोपिक और अयान मुखर्जी की ‘ड्रैगन’ की शूटिंग 2017 की शुरुआत में एक ही समय शुरू होगी।
मीडिया वार्ता के दौरान पूछ गए एक सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ने कहा, “फिलहाल मैं इस स्थिति से निपटने का प्रयास कर रहा हूं। इसके लिए बातचीत जारी है।”
दरअसल, अभिनेता रणबीर कपूर से पूछा गया था कि यदि उनकी आगामी दो फिल्मों ‘ड्रैगन’ और संजय दत्त पर आधारित बायोपिक फिल्म की शूटिंग साथ साथ शुरू हुई तो शूटिंग शेड्यूल को किस तरह संभालेंगे।
खबरों के मुताबिक, पटकथा में बदलाव के कारण मुखर्जी की फिल्म में देरी हुई, जबकि हिरानी ने संजय के फरवरी में जेल से बाहर आने के बाद जून में ही शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई थी। लेकिन खबरें हैं कि दोनों फिल्मों की शूटिंग जनवरी 2017 से शुरू होगी।
-आईएएनएस













