मुम्बई। फिल्मकार राजकुमार हिरानी अपनी आगामी फिल्म संजय दत्त बायोपिक के लिए स्टार कास्ट चयन बड़ी संजीदगी के साथ कर रहे हैं।
ख़बर है कि इस फिल्म में मसान स्टार विक्की कौशल नजर आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की कौशल फिल्म में संजय दत्त के करीबी मित्र की भूमिका में नजर आएंगे।
अभिनेता के करीबी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार विक्की कौशल फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन, अभिनेता अभी इस पर खुलकर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता विक्की कौशल फिलहाल फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की एक अन्य फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे हैं।