लॉस एंजेलिस। पिछले साल नवंबर में अपने एचआईवी-पॉजीटिव होने की घोषणा करने वाले हॉलीवुड स्टार चार्ली शीन ने अपने जीवन में असुरक्षित बनाए यौन संबंधों के बारे में खुलासा किया।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, शीन (50) ने ‘द सन’ समाचार पत्र को बताया, “यौन संबंध कई बार बनाए, लेकिन असुरक्षित यौन संबंध केवल दो बार बनाए हैं।”
यह पूछे जाने पर कि तो आपका मतलब यह है कि आपने सिर्फ दो बार असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे? जवाब में उन्होंने कहा, “हां। मैं एक ऐसा बंदा रहा हूं, जिसने हमेशा कंडोम को बढ़ावा दिया और कहा कि कंडोम का इस्तेमाल करना ही होगा। मैं एक रात बहुत ज्यादा नशे में था या ऊबा हुआ था और यहां हम से चूक हो गई।”
चार्ली की बेहतरीन फिल्मों मे पलटून, वॉल स्ट्रीन, यंग गन्स, एट मेन आउट, मेजर लीग, हॉट शॉट्स शामिल हैं। हालांकि, वर्ष 2013 में Machete Kills में राष्ट्रपति रथकॉक की भूमिका निभाने के बाद चार्ली बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए।
-आईएएनएस