लॉस एंजेलिस। द गॉडफादर अभिनेत्री डायने कीटन जस्टिन बीबर की कितनी बड़ी दीवानी हैं, इस बात का खुलासा डायने ने एक टेलीविजन शो के दौरान किया।
हाल में अभिनेत्री Ellen DeGeneres Show में बातचीत के दौरान खुलासे करती हुई नजर आई। इस शो के दौरान अभिनेत्री डायने कीटन से कुछ सवाल पूछ गए, जिनका अभिनेत्री ने बढ़िया ही मजाकिया तरीके में दिया।
अपनी फाइडिंग डोरी को-स्टार और शो होस्ट Ellen DeGeneres के साथ डायने कीटन ने जमकर मस्ती की। इससे पहले भी वर्ष 2015 में डायने कीटन को शो पर बुलाकर जस्टिन बीबर से मिलाया गया था, जिसको देखकर अभिनेत्री बागोबाग हो गई थीं।
शो पर अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म फाइडिंग डोरी का प्रचार करने के लिए आई थीं। उनके लिए शो पर वाइन का अच्छा बंदोबस्त किया गया था। शो के दौरान अभिनेत्री से पूछा गया कि आप शर्टलेस जेरेड लीटो या जस्टिन बीबर में से किसको चुनना चाहेंगी।
तो अभिनेत्री ने कहा, ‘मुश्किल काम है, लेकिन मैं जस्टिन बीबर को चुनना चाहूंगी क्योंकि मैंने जब जस्टिन बीबर को देखा तो मेरे दिल में उसके लिए कुछ खास हुआ। विशेषकर उसके पास खूबसूरत बदन है, जो वे दिखाता रहता है। उसके बाल भी काफी अच्छे हैं, उसकी नाक भी आर्कषक है।’
यूट्यूब पर डाले शो के प्रोमो का टाइटल है कि डायने कीटन यौन कुंठित हैं।