लॉस एंजेलिस। फिल्म वर्सिटी ब्लूज अभिनेता अमेरिकी एक्टर रॉन लेस्टर का देहांत हो गया। अभिनेता रॉन लेस्टर ने शुक्रवार को टेक्सास के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय अभिनेता रॉन लेस्टर को किडनी और लीवर संबंधित समस्या के चलते उनको लंबे समय से अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ था।
टेक्सास के समय के अनुसार बिल्ली बॉब किरदार के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध अभिनेता ने शुक्रवार की रात 9:30 के आस पास अंतिम सांस ली।
पिछले साल रेन लेस्टर ने रेसिंग लीगेसी नामक फिल्म का निर्देशन और लेखन किया था। हालांकि, उनकी आगामी फिलम बॅम्ब सिटी थी, जो 2017 में रिलीज होने की संभावना थी।
गौरतलब है कि अभिनेता रॉन लेस्टर ने 2001 में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन 500 पौंड था, जिसको कम करके 200 पौंड तक लाया गया। हालांकि, इसके बाद अभिनेता ने टेलीविजन सीरीज पर अधिक ध्यान केंद्रित किया।